रुपए पैसे नहीं अब टमाटर पर चोरों की नजर- मंडी से ले उड़े टमाटर
सब्जी मंडी में घुसे चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर टमाटर चोरी कर लिए, पता चलने पर मंडी में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
लखनऊ। आसमान छू रही सब्जियों की कीमतों ने अब चोरों की नजर में भी इनकी अहमियत इस कदर बढ़ा दी है कि चोर उचक्के अब रूपए पैसे की नहीं बल्कि सब्जियों की चोरी के काम में मशगूल हो गए हैं। सब्जी मंडी में घुसे चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर वहां से आलू और टमाटर चोरी कर लिए। सवेरे के समय घटना का पता चलने पर मंडी में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
हरदोई के लखनऊ रोड हाईवे किनारे स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर में बनी फल मंडी में आढत का कारोबार करने वाला राजाराम मंगलवार की सवेरे रोजाना की तरह सब्जियों की ले बेच करने के लिए पहुंचा था। टटटरनुमा लकड़ी की दुकान को जब उसने खोलकर भीतर रखे सामान को बाहर रखने का प्रयास किया तो दुकान के भीतर के नजारे को देखकर वह हक्का-बक्का रह गया।
क्योंकि लकडी से बनी दुकान को उखाडकर अंदर घुसे चोर भीतर से 25 किलो टमाटर के अलावा इलेक्ट्रॉनिक तोल बाट, कांटा समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो चुके थे। मामले का पता चलने पर मंडी के आढ़तियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। छानबीन किए जाने पर आलू का एक पैकेट दुकान के पीछे पड़ा मिला। राजाराम के मुताबिक चोर उसकी दुकान से तकरीबन 12000 रुपए के टमाटर एवं अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं। जानकारी मिल रही है कि इससे पहले चोरों ने सब्जी मंडी के एक अन्य आढ़ती की दुकान पर धावा बोलते हुए वहां से 7 कुंतल प्याज पर हाथ साफ कर दिया था।
टमाटर चोरी के इस मामले को लेकर एएसपी नृपेंद्र का कहना है कि फल मंडी में टमाटर और आलू की चोरी होने की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। अभी पीड़ित की ओर से लिखित तहरीर नहीं दी गई है। लिखित में शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।