लो जी पुलिस चौकी में ही चोरी- दरोगा का संदूक और ले गए पिस्टल
बदमाश पुलिस चौकी के भीतर घुसे और वहां पर रखें दरोगा के संदूक और उनकी पिस्टल को उठाकर आराम से चलते बने।
कानपुर। सामान्य तौर पर पुलिस थाने, कोतवाली और चौकियों को सबसे सुरक्षित माना जाता है। पुलिस भी आम जनमानस की सुरक्षा करने का दावा करने से नहीं थकती है। लेकिन हौसला बुलंद चोर दूसरों की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस को चुनौती देते हुए चौकी में घुसकर वहां से दरोगा का संदूक और पिस्टल चोरी कर आराम से फरार हो गए हैं। पुलिस चौकी के भीतर चोरी की वारदात होने की सूचना से चोरी के मामलों को आमतौर पर हल्के में लेने वाले पुलिस महकमे में अब चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।
जनपद कानपुर के विधनू थाना क्षेत्र की न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी पर हौसला बुलंद बदमाशों ने बीती रात धावा बोलते हुए पुलिस चौकी के भीतर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाश पुलिस चौकी के भीतर घुसे और वहां पर रखें दरोगा के संदूक और उनकी पिस्टल को उठाकर आराम से चलते बने।
बृहस्पतिवार को पुलिस चौकी के भीतर हुई चोरी की इस वारदात का जब पता चला तो पुलिस महकमे में चौतरफा हड़कंप मच गया। चोरी की वारदात के इस मामले की जानकारी मिलते ही एसपी आउटर एवं सीओ घाटमपुर पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन करने के बाद आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों ने इस सिलसिले में चौकी प्रभारी दरोगा सुधाकर पांडे को निलंबित कर दिया है। अफसरों की छानबीन के दौरान पुलिस चौकी के पास सरकारी वर्दी की राख भी मिली है। माना जा रहा है कि पुलिस चौकी के भीतर घुसे चोरों ने वहां से पुलिस की वर्दी को चोरी किया और चुनौती पूर्ण तरीके से उस वर्दी को पुलिस चौकी के समीप ही आग में जलाकर राख कर दिया। देखने वाली बात अब यह रह गई है कि दूसरों की सुरक्षा का दावा करते हुए लूट जैसे मामलों का चोरी में अल्पीकरण करने वाली पुलिस चौकी में घुसकर दरोगा का संदूक और पिस्टल लेकर फरार हुए चोरों को कब तक अपने कब्जे में ले पाती है।