रोटी बनवाने के बहाने लूट ली महिला की अस्मत
घर पर नहीं होने की बात कहकर रोटियां बनवाने के लिए बुलाई गई महिला की किसान ने ट्यूबवेल के कमरे में ले जाकर अस्मत लूट ली
फतेहाबाद। पुत्रवधू के घर पर नहीं होने की बात कहकर रोटियां बनवाने के लिए बुलाई गई महिला की किसान ने ट्यूबवेल के कमरे में ले जाकर अस्मत लूट ली। जब महिला ने विरोध किया तो उसे जातिसूचक गालियां देते हुए बुरी तरह से धमकाया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।
फतेहाबाद निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि वह शादी, विवाह आदि समारोह में रोटियां बनाने का काम करती है। सदर क्षेत्र के एक गांव से बलविंदर नाम के व्यक्ति ने उसे फोन किया और बताया कि उसकी पुत्रवधू घर पर नहीं है, इसलिए वह रोटियां बनाने के लिए उसके आवास पर आ जाए। किसान के बुलावे पर जब महिला रोटियां बनाने के लिए गांव में पहुंची तो आरोपी किसान महिला को अपनी बाइक पर बैठाकर ट्यूबवेल के कमरे में ले गया और वहां उसे दबोचकर जबरिया उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने जब अस्मत लूटे जाने का विरोध किया तो आरोपी ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए कई तरह की धमकियां दी। किसी तरह से किसान के चंगुल से महिला निकल भागी और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
सदर थाना प्रभारी यादविंद्र सिंह ने बताया है कि महिला की शिकायत पर आरोपी बलविंदर के खिलाफ दुष्कर्म एवं अनुसूचित जाति अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।