एसपी देहात के दफ्तर पहुंचे ग्रामीण ने अपने ऊपर डाला डीजल और..

अधेड को आत्महत्या करते देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।

Update: 2023-07-28 09:46 GMT

लखीमपुर। पुलिस अधीक्षक देहात के दफ्तर पर पहुंचे ग्रामीण ने महिला दरोगा के ऊपर लड़की भगाकर ले जाने का मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। जैसे ही ग्रामीण ने अपने ऊपर डीजल डाला और आग लगाने की कोशिश की, वैसे ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आत्मदाह का प्रयास कर रहे ग्रामीण को दबोच लिया।

शुक्रवार को एसपी देहात के दफ्तर पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब हाथ में डीजल की बोतल लेकर कार्यालय पर पहुंचे ग्रामीण ने बोतल में भरे डीजल को अपने ऊपर उड़ेल लिया और माचिस जलाकर अपने कपड़ों में आग लगाने लगा। अधेड को आत्महत्या करते देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आग जलाने की कोशिश कर रहे ग्रामीण के हाथ से माचिस छीनी और उसके बदन के कपड़े एक तरफ ले जाकर उतरवाए।


इस दौरान की गई पूछताछ में ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को एक युवक अपने साथ भगाकर ले गया है। लखीमपुर की मिश्राना चौकी पर तैनात महिला दरोगा उसकी शिकायत दर्ज करते हुए लड़की को बरामद करने की बजाय उसे चौकी से बार-बार भगा रही है। इस बीच जानकारी मिल रही है कि पहले भी ग्रामीण की बेटी एक बार घर छोड़कर जा चुकी है। पहले पुलिस ने इस बाबत मुकदमा दर्ज करने के बाद लड़की को बरामद करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। अब एक बार फिर से लड़की के चले जाने के बाद ग्रामीण थाने में मुकदमा दर्ज कराकर बेटी को बरामद करने की गुहार लगा रहा है। शुक्रवार को हुए इस मामले के बाद सदर कोतवाली पुलिस अब इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News