फोन करके बोला चोर- मैं तुम्हारे घर को खंगालकर आया हूं- देख लेना क्या..
घर के भीतर परिवार की मौजूदगी के बावजूद मकान में घुस कर घर को खंगालकर कीमती सामान चोरी करके आराम से फरार हो गया।
मेरठ। घर के भीतर परिवार की मौजूदगी के बावजूद मकान में घुस कर घर को खंगालकर कीमती सामान चोरी करके आराम से फरार हो गया। बाद में खुद ही सेवानिवृत कलेक्ट्रेट कर्मचारी को फोन करके बताया कि मैं तुम्हारा घर खंगालकर आया हूं। देख लेना क्या-क्या गायब हुआ है। सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई चोरी की इस घटना की फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उधर फोन करके चोरी की बात कबूलने वाले चोर के कारनामे को लेकर लोग अब हैरान होकर चर्चाएं कर रहे हैं।
दरअसल महानगर के मोहल्ला सुभाष नगर की गली नंबर 2 में रहने वाले कलेक्ट्रेट से सेवा निवृत नरेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ घर के भीतर सोए हुए थे। उनका बेटा दीपक शामली में पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात है।
तड़के तकरीबन 4 से 5 बजे के बीच उनके घर में घुसा चोर मुख्य दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर पहुंचा और वहां से दो मोबाइल फोन, एक पर्स और कुछ अन्य कीमती सामान चोरी करके फरार हो गया। तड़के तकरीबन 5:00 बजे उठे नरेंद्र को मकान की बाहर से कुंडी लगी हुई मिली। दूसरे कमरे में सो रही बेटे की पत्नी को आवाज देकर नरेंद्र ने उठाया तो पता चला कि उनका कमरा भी बाहर से बंद है। किसी तरह पड़ोसियों से दरवाजा खुलवाया गया।
छानबीन किए जाने पर मकान के तीनों कमरों का सामान अस्त व्यस्त हुआ मिला। घर की हालत देखकर परिवार के होश उड़ गए और उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया कि आखिर अब क्या करें? इससे पहले कि वह कुछ और करते, उससे पहले ही चोर ने खुद नरेंद्र के पास फोन करके अपने कारनामे बताएं और कहा कि मैं तुम्हारे घर को खंगालकर आया हूं। देख लेना घर से क्या-क्या माल चोरी हुआ है?
पीड़ित ने तुरंत पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरा को खंगालकर चोर की फुटेज निकली है। पुलिस चोरी करके फरार हुए बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।