बेटे ने लाठी डंडों से पीटकर की बाप की हत्या- शव भूस के कोठे में जलाया
जमीन के बंटवारे और रुपए की हिस्सेदारी को लेकर अपने 52 वर्षीय पिता को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
वाराणसी। कलयुगी बेटे ने जमीन के बंटवारे और रुपए की हिस्सेदारी को लेकर अपने 52 वर्षीय पिता को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पिता के शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने उसे भूस के कोठे मे बंद कर आग लगा दी और फरार हो गया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के टिकरी कलां गांव के रहने वाले 52 वर्षीय रामजी सरोज का अपने 30 वर्षीय बेटे राजकुमार सरोज के साथ जमीन के बंटवारे और रुपए की हिस्सेदारी को लेकर विवाद हो गया।
राजकुमार ने फसल बेचने के बाद मिले रुपयों की डिमांड की तो पिता ने हिस्सेदारी देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर बाप बेटे का झगड़ा इस मुकाम तक पहुंचा कि बाप बेटे की आपस में बुरी तरह से हाथापाई हो गई। शनिवार की देर रात हुई इस वारदात के अंतर्गत बेटे ने घर के आंगन में रखी लाठी उठाई और बाप के ऊपर ताबड़तोड़ बरसानी शुरू कर दी। बेटे के हाथों अपने पति को पिटता देख कर दौड़ी मां जब तक मौके पर पहुंची उस समय तक रामजी सरोज दम तोड़ चुके थे।
पिता की हत्या करने के बाद बेटे ने शव को उठाया और भूसे वाले कमरे में फेंक दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए बेटे ने भूसे में आग लगा दी। इसके बाद आरोपी बेटा कमरे को बाहर से बंद करके मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में आसपास के लोगों ने कमरे के भीतर लगी आग बुझाई। लेकिन उस समय तक ग्रामीण का शव बुरी तरह से जल चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।