चेन लूटकर भाग रहे बदमाश पब्लिक के हत्थे चढ़े- 20 मिनट की पिटाई में....

मौके पर पहुंची पुलिस ने पब्लिक के हाथों पिट रहे दोनों बदमाशों को बमुश्किल छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया।

Update: 2023-07-01 06:45 GMT

कानपुर। बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए आई महिला के गले से चेन खींचकर भाग रहे बाइक सवार बदमाश पब्लिक के हत्थे चढ़ गए। तकरीबन 20 मिनट तक हुई नॉन स्टॉप पिटाई से दोनों बदमाशों को नानी याद आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पब्लिक के हाथों पिट रहे दोनों बदमाशों को बमुश्किल छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया। तलाशी के दौरान दोनों बदमाशों के कब्जे से लूटी गई चेन बरामद होने के बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी करते हुए दोनों बदमाशों को जेल की यात्रा पर रवाना कर दिया है।


महानगर के किदवई नगर में रहने वाली अलका मिश्रा सीसामऊ बाजार में घरेलू सामान की शॉपिंग करने के लिए आई थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे दो बदमाशों ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मार लिया और उसे तोड़कर भाग निकले। लूट का शिकार हुई महिला के शोर मचाते ही दौड़ी पब्लिक ने दोनों लुटेरों को घेराबंदी कर दबोच लिया। बाजार में उस समय भीड़ ज्यादा थी इसलिए बदमाश गलियों में घुसकर गायब नहीं हो सके। पब्लिक के हत्थे चढ़े दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई की गई।

जिसने भी सुना कि बदमाश महिला के गले से चेन लूटकर भाग रहे थे उसी ने दो चार थप्पड़ और लात घूंसे दबोचे गए दोनों बदमाशों के शरीर पर जमा दिये। तकरीबन 20 मिनट तक लगातार होती रही नॉन स्टॉप पिटाई के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बदमाशों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई। लुटेरों के पास से महिला के गले से लूटी गई चेन भी बरामद हो गई है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।Full View

पकड़े गए बदमाशों की पहचान लंगरपुर में रहने वाले अनुपम और पहाड़पुर के तुलसी नगर निवासी अंशु द्विवेदी के रूप में हुई है। थाने लाकर की गई पूछताछ में पता चला कि इन शातिर लुटेरों ने चकेरी और फिर बाबू पुरवा में भी महिलाओं से चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

Tags:    

Similar News