सोती रह गई पुलिस और कस्टडी से कैदी हो गया फरार- अब चौतरफा..

मूल रूप से लखीमपुर खीरी के रहने वाला विशंभर यादव किसी मुकदमें के सिलसिले में शाहजहांपुर जेल में बंद चल रहा था।

Update: 2022-11-02 09:30 GMT

लखनऊ। राजधानी के केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया कैदी पुलिस अभिरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए फरार हो गया है। शाहजहांपुर की जेल में बंद कैदी को 10 दिन पहले ही इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था। कैदी की फरारी से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस फरार हुए कैदी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देने में लगी हुई है। मूल रूप से लखीमपुर खीरी के रहने वाला विशंभर यादव किसी मुकदमें के सिलसिले में शाहजहांपुर जेल में बंद चल रहा था। पिछले दिनों बीमार होने के बाद 20 अक्टूबर को विशंभर यादव को कारागार प्रबंधन की ओर से राजधानी लखनऊ के शताब्दी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। पुलिस के कई जवान उसकी चौकसी के लिए लगाए गए थे।

राजधानी के शताब्दी अस्पताल में मंगलवार की आधी रात के बाद जब अभिरक्षा में आए पुलिसकर्मी निद्रा की अवस्था में पहुंच गए तो मौका हाथ लगते ही इलाज के लिए भर्ती कैदी फरार हो गया। पुलिसकर्मियों को जब उसके फरार होने का पता चला तो उन्होंने अपने स्तर से उसकी तलाश के लिए भागदौड़ की। मगर असफल रहने पर आला अधिकारियों को कैदी की फरारी के मामले से अवगत कराया गया। मामले की सूचना के बाद पुलिस को सक्रिय करते हुए फरार कैदी की तलाश में लगाया गया, लेकिन तमाम दौडधूप के बावजूद उसका पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस फरार हुए कैदी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

Tags:    

Similar News