बदमाशों ने थाने के समीप एक करोड़ की चोरी कर दी पुलिस को चुनौती

नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर निवासी मोहम्मद जकिरूद्दीन लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

Update: 2021-10-26 09:48 GMT

मेरठ। बेखौफ हुए बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर के घर पर धावा बोलते हुए 1 करोड रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश इस कदर शातिर थे कि इंजीनियर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकालकर वह अपने साथ ले गए हैं। इंजीनियर के घर काम करने वाली नौकरानी जब वहां पर पहुंची तो घर के सभी ताले टूटे मिले और अंदर मकान में सारा सामान बिखरा हुआ मिला। थाने के समीप हुई चोरी की इस वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।


मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर निवासी मोहम्मद जकिरूद्दीन लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। किसी बीमारी के चलते ऑपरेशन कराने के लिए वह फिलहाल दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। सेवानिवृत्त इंजीनियर के परिवार के लोग भी मेरठ स्थित मकान का ताला लगाकर दिल्ली गए हुए थे। सोमवार की रात बदमाशों ने इंजीनियर के मकान पर ताला लगा होने का फायदा उठाते हुए धावा बोल दिया और इंजीनियर के घर के ताले तोड़कर सेफ के भीतर रखें तकरीबन 100 तोला सोने के जेवरात इसके अलावा चांदी के आभूषण आदि कीमती सामान चोरी कर लिया। सेफ के लॉकर में 300000 रूपये भी रखे हुए थे।

इन रुपयों के साथ कुछ अन्य जेवरात भी चोर लेकर उड़ गए। चोरों ने पूरी प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया है। चोरों को पता था कि यह मकान बंद है और वहां पर कोई भी नहीं है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर तकरीबन एक करोड़ रुपए की चोरी की यह वारदात हुई है उससे चंद कदम की दूरी पर ही नौचंदी थाना है। थाने के समीप मकान में हुई चोरी से पुलिस की गश्त पर भी लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। चोरी की सूचना पर सीओ सिविल लाइन व इंस्पेक्टर नौचंदी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस के ओर से फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है।



Tags:    

Similar News