सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने मारा लम्बा हाथ-लूट लिये 7 करोड़ के मोबाइल

जिसके बाद इस मामले का खुलासा हो पाया। मोबाइल कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है।;

Update: 2021-10-16 09:42 GMT

मथुरा। सवारी के रूप में ट्रक को रुकवाकर बैठे दो बदमाशों ने 7 करोड़ से ज्यादा के मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे दिया और आराम के साथ फरार हो गए। इस दौरान विरोध किए जाने पर बदमाशों द्वारा चालक के साथ मारपीट की गई और उसे घायल कर दिया। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए 7 करोड से भी ज्यादा कीमत के मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है।

मथुरा के थाना फरह पर 7 करोड रुपए से भी ज्यादा के मोबाइल लूट के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मोबाइल कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि 5 अक्टूबर की सवेरे ट्रक चालक मुनीष यादव नोएडा से मोबाइल की बडी खेप को लेकर ट्रक से बेंगलुरु के लिए जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह जनपद मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के रैपुराजाट इलाके में पहुंचा तो ग्वालियर बाईपास पर खड़े दो लोग सवारी बनकर ट्रक के भीतर बैठ गये। जैसे ही ट्रक मध्य प्रदेश की सीमा में शिवपुर जनपद में पहुंचा तो वहां पहुंचते ही बदमाशों का रूप बदल गया और उन्होंने अपने असली रंग में आते हुए ट्रक चालक मुनीष यादव को दबोचकर उसके साथ जमकर मारपीट की और लूट की वारदात को अंजाम दिया। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक मोबाइल की खेप लेकर जा रहे ट्रक के भीतर जीपीएस लगा हुआ था। जब काफी समय तक भी वाहन चालक से ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की बात नहीं हो पाई और ट्रक की भी लोकेशन नहीं मिल पाई तो ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में ट्रक की आखिरी लोकेशन नागपुर में देखी गई। लेकिन ट्रक और चालक का कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद 8 अक्टूबर की सवेरे ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक के पास फोन आया, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको ढाबा संचालक बताया। उसने ट्रक चालक के साथ हुई घटना की जानकारी ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक को दी। जिसके बाद इस मामले का खुलासा हो पाया। मोबाइल कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है।

Tags:    

Similar News