बदमाशों का भगवान के घर धावा, देवीधाम मंदिर से लाखों की चोरी
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर देवीधाम मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।;
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर देवीधाम मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सलकनपुर मां विजयासन के मंदिर के एक कमरे में चढ़ोतरी में आए रुपए चार बोरियो में रखे थे। जो करीबन दस लाख रूपये थे। अज्ञात चोर कल रात्रि ताला तोड़कर वह बोरिया ले गए। घटना की सूचना के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सलकनपुर देवी धाम मंदिर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी है।