बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां,गूंज उठा इलाका- फैल गई है दहशत

फायरिंग की चपेट में आकर वार्ड सदस्य समेत चार लोग घायल हो गए।

Update: 2022-10-13 08:21 GMT

बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां,गूंज उठा इलाका- फैल गई है दहशत

नई दिल्ली। बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर इलाके को धमाके से बहला दिया। ताबड़तोड़ गोलियां चलते देखकर लोगों में दहशत पसर गई। बदमाशों की फायरिंग की चपेट में आकर वार्ड मेंबर समेत चार लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पिस्टल समेत दबोच लिया, जिसे अब पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को पश्चिम चंपारण जिले के मुख्यालय बेतियां से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर योगा पट्टी थाना इलाके के गोलाघाट डूंगरी अहिरोली गांव को बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर धमाको से गूंजा दिया। फायरिंग की चपेट में आकर वार्ड सदस्य समेत चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों की गोली से घायल हुए राजा बाबू पटेल सवेरे के समय अपने भाइयों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए अपराधी जिसने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था, उसने राजा बाबू को निशाना बनाते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी।

बदमाश की ओर से चलाई गई गोली उनके गले में लगी जिससे वह लहूलुहान हो गये। इसे देखकर जब लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने उनके ऊपर भी फायरिंग कर दीी जिसे अन्य लोगों को भी गोली लग गई। मौके से भाग रहे अपराधी का लोगो ने पीछा करना शुरु कर दिया।

बाद में नागरिको द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और भाग रहे बदमाश को चारो तरफ से घेरते हुए काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पिस्टल समेत दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Tags:    

Similar News