शादी समारोह में गए परिवार का घर खंगाला-लाखों की भारी भरकम चोरी
महानगर में सक्रिय हो चुके चोरों की वजह से लोगों का घर से बाहर जाना भी दुश्वार हो हो चला है। परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई महिला का बदमाशों ने घर खंगालकर तकरीबन छह लाख रुपए की कीमत का सभी कीमती सामान चोरी कर लिया
मेरठ। महानगर में सक्रिय हो चुके चोरों की वजह से लोगों का घर से बाहर जाना भी दुश्वार हो हो चला है। परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई महिला का बदमाशों ने घर खंगालकर तकरीबन छह लाख रुपए की कीमत का सभी कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस अब आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर चोरों के गिरेबान तक अपने हाथ पहुंचाने के प्रयास कर रही है।
महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर निवासी महिला सन्नो पति मोहम्मद जहीर की मौत के बाद अपने परिवार के साथ रह रही है। मंगलवार की देर शाम महिला दिल्ली रोड पर आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ गई थी। इस बीच मौका तलाशकर मकान में घुसे चोरों ने घर में रखी सेफ खंगालकर उसके भीतर रखी दो लाख 80 हजार रुपए की नगदी एवं तकरीबन 3 लाख रुपए की कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। बुधवार की तडके पडौसी की सूचना पर जब महिला परिवार समेत अपने घर पहुंची तो घर के ताले टूटे हुए मिले और शाम सारा सामान अस्त-व्यस्त हुआ मिला है। महिला ने बताया है कि एक पड़ोसी द्वारा रात में कॉल करके उसे जानकारी दी गई थी कि उसे संदेह है कि तुम्हारे मकान के भीतर कोई है। मकान के अंदर से हल्की सी आवाज भी आ रही थी। पीड़िता ने बताया कि वह थोड़ी देर बाद जब घर पहुंची तो मकान के ताले टूटे हुए पड़े थे और नगदी एवं जेवर भी गायब थे। पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच कर रही पुलिस का मानना है कि घटना में कोई नजदीकी शामिल है, जिसने पूरी रेकी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।