बिन ब्याही मांओ की करतूत -कचरे में 17 भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप

पुलिस के अधिकारी फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और सभी भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Update: 2022-08-17 06:56 GMT

कोलकाता। कूड़े कचरे के ढेर में 17 भ्र्रूण पड़े मिलने से चौतरफा बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और सभी भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। निजी अस्पतालों की बहुतायत वाले इलाके में कूडे के ढेर से 17 भ्रूण पाए जाने से माना जा रहा है कि किन्ही कुंवारी माताओं ने बच्चों को जन्म देने से पहले ही अबोर्शन के माध्यम से मौत के घाट उतारकर उन्हें कूड़े कचरे के ढेर में फेंक दिया है।

बुधवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जनपद के उल्बेरिया शहर में दिल दहाला देने वाली घटना को अंजाम देते हैं किन्हीं लोगों ने 17 भ्रूण कचरे के ढेर में फेंक दिए और मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। एक साथ तकरीबन डेढ़ दर्जन भ्रूणों के कचरे में पड़े मिलने से चौतरफा हड़कंप मच गया।

उल्बेरिया के बनीबाला खारा इलाके में वार्ड 31 में बड़ी संख्या में भ्रूण मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। कचरे के ढेर में पाए गए भ्रूण में से 10 लड़कियों के और सात लड़कों के भ्रूण मिले हैं। पुलिस ने सभी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

उलूबेरिया म्युनिसिपालिटी के मुताबिक जहां पर कचरे में बड़ी संख्या में भ्रूण पड़े मिले है, उसके डेढ़ किलोमीटर के दायरे में तकरीबन 30 प्राइवेट नर्सिंग होम कार्यरत हैं। पुलिस का मानना है कि इन अस्पतालों में किए गए अबोर्शन के बाद निकले भ्रूणों को कचरे के तौर पर फेंका गया है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए दोषियों को दबोचने के प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News