महीनों पहले चोरी हुई बकरी मौका मिलते ही ऐसे पहुंची मालिक के घर

महीनों पहले चोरी हुई बकरी मौका मिलते ही पड़ोस के मकान से निकलकर अपने मालिक की पहचान करते हुए उसके घर पहुंच गई।

Update: 2023-07-23 11:57 GMT

वाराणसी। महीनों पहले चोरी हुई बकरी मौका मिलते ही पड़ोस के मकान से निकलकर अपने मालिक की पहचान करते हुए उसके घर पहुंच गई। कैद की गई बकरी के बाल काटकर उसके बदन पर कई रंगों से पेंट कर दिया गया था। लेकिन जैसे ही घर का दरवाजा खुला मिला तो बकरी मौका हाथ लगते ही अपने मालिक के पास पहुंच गई।

दरअसल कपसेठी थाना क्षेत्र के गांव भूसौला में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी की बकरी को चुराकर अपने घर के भीतर कैद कर लिया था। महीनों पहले चोरी की गई बकरी की पहचान नहीं हो सके इसका इंतजाम करते हुए महिला ने उसके बाल काटकर उसके शरीर को कई रंगों से पेंट कर दिया था। उधर चोरी हुई बकरी को मालिक तमाम संभावित स्थानों पर ढूंढता हुआ घूमता रहा। तमाम प्रयासों के बावजूद जब बकरी हाथ नहीं लग सकी तो वह अपने कलेजे पर पत्थर रखते हुए शांत होकर अपने घर बैठ गया।


बीते दिन की देर शाम बकरी चुराने वाली महिला इत्तेफाक से अपने घर का दरवाजा बंद करना भूल गई। बस फिर क्या था बकरी कैद से निकलने का सुनहरी मौका हाथ लगते ही पडौसन के मकान से निकलकर बाहर आ गई। बकरी पालक की बेटी की नजर जैसे ही उसके ऊपर पड़ी तो उसने सीता नाम लेकर बकरी को पुकारा। अपना नाम सुनते ही बकरी भागी भागी अपने पुराने मालिक के घर पहुंच गई। बस फिर क्या था पड़ोसन द्वारा की गई बकरी चोरी का भेद खुल गया। बाद में दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई गई। पंचायत में शामिल हुए लोगों के बीच कोई फैसला नहीं होने पर मामला थाने तक पहुंचा। पूछताछ के दौरान यहां भी बकरी चुराने वाली महिला की असलियत सबके सामने आ गई और वह वहां से भाग निकली।Full View

Tags:    

Similar News