युवती ने रो-रोकर बताई बुरी नजर रखने वाली बाप की करतूत
युवती ने रो-रोकर बताई बुरी नजर रखने वाली बाप की करतूत युवती से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
मेरठ। एक महिला के साथ थाने पहुंची युवती पुलिस के पास पहुंचते ही बुरी तरह रोने लगी और आरोप लगाया कि उसके पिता उसके ऊपर बुरी नजर रखता है, मैं घर नहीं जाऊंगी, घर पहुंचते ही वह मुझे मार डालेगा। युवती से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
शुक्रवार को सिविल लाइन थाने पहुंची एक युवती ने पुलिस के सामने रो-रोकर अपने पिता की करतूत बताई और कहा कि वह उसके ऊपर बुरी नजर रखता है। यदि मैं घर चली गई तो वह मुझे मार डालेगा। इससे पहले बच्चा पार्क चौराहे के पास यह युवती घर-घर जाकर महिलाओं से काम देने की गुजारिश कर रही थी। उस समय वह बहुत ही डरी हुई थी। उसके हाथ में मेहंदी लगी देखकर लोगों को शक हुआ, जिसके चलते गांधीनगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता हेमा अग्रवाल को युवती ने काफी पूछे जाने पर बताया कि उसका पिता उसके ऊपर गलत नजर रखता है। 4 दिन पहले वह अपना घर छोड़ कर आ गई थी। इसके बाद महिला पुलिस की मदद से युवती सिविल लाइन थाने पहुंची। महिला पुलिसकर्मियों ने युवती से पूछताछ की तो वह बोली कि मुझे घर नहीं जाना है। पापा मुझे मार देंगे। बाद में पिता को हिरासत में ले लिया गया, जिसके चलते परिवार के अन्य लोग भी थाने पहुंच गए। इस दौरान की गई पूछताछ में पता चला है कि युवती प्यारे लाल शर्मा स्मारक के पास सड़क पर रहने वाली महिला के पास सोती रही। मां का कहना है कि वह 2 दिन से गायब थी। मां ने युवती के आरोपों को नकार दिया है। पिता से जब बेटी के आरोपों के बारे में पूछा गया तो वह भी रोने लगा। युवती की उम्र तकरीबन 19 साल बताई जा रही है। थाने पहुंची युवती की मां ने बताया है कि 9 महीने पहले ही उसका रिश्ता हुआ है। इतने गंदे आरोप बेटी क्यों लगा रही है, यह बात उसकी समझ में नहीं आ रही है?