कुंडल लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ीं छात्रा- एनकाउंटर में हुए लंगड़े
लूट की वारदात के 6 घंटे के भीतर ही हुए एनकाउंटर में दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से लंगड़े हो गए हैं।
मेरठ। दादी के कुंडल लूटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों से दसवीं की छात्रा भिड़ गई। कुंडल लूटकर फरार हुए बदमाशों के पीछे लगी पुलिस की उनके साथ मुठभेड़ हो गई। लूट की वारदात के 6 घंटे के भीतर ही हुए एनकाउंटर में दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से लंगड़े हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल महानगर के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के मोहल्ला मैदा में रहने वाले वरुण अग्रवाल की मोदीनगर में रहने वाली 80 वर्षीय दादी संतोष देवी अपनी पोती रिया के साथ पैदल ही चलकर शनिवार की देर शाम बाजार जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पीछे से आए बदमाशों ने दादी के कान में पड़े कुंडल खींच लिए और उन्हें लेकर भागने लगे।
मगर दादी के साथ मौजूद पोती रिया ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों को बाइक से घसीटकर सड़क पर गिरा दिया। दोनों बदमाश बाइक समेत जब सड़क पर गिर गए तो वह बुरी तरह से हड़बड़ा गए। इस दौरान मदद के लिए आवाज लगाती दादी पोती बदमाशों से भिड़ती रही, लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए घर से बाहर नहीं निकला। परिणाम स्वरूप दोनोें बदमाश कुडल लूटकर भागने में कामयाब रहे। एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की यह वारदात जब वायरल हुई तो बदमाशों की पहचान कर पुलिस दोनों के पीछे लग गई। आधी रात के करीब दोनों बदमाशों से लालकुर्ती पुलिस का बूचरी रोड पर आमना-सामना हो गया। पुलिस के ऊपर फायरिंग करके भाग रहे बदमाशों के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए जब पुलिस ने गोली चलाई तो दोनों बदमाश सचिन और शिवम सोनी घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही सीओ कैंट रूपाली राय समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया है कि कुंडल लूटकर फरार हुए दोनों बदमाशों की पहचान सचिन और शिवम सोनी के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।