नहीं रहा खाकी का खौफ- हमला बोल आरोपी छुड़ाया- 1 पुलिसकर्मी..
पुलिस पर हमले की इस वारदात में 1 पुलिसकर्मी घायल हुआ है।
मेरठ। पब्लिक को खाकी का अब जरा भी खौफ नहीं रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए घर पर पहुंची पुलिस जैसे ही वारंटी को लेकर चली वैसे ही इकट्ठा हुई ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया और आरोपी को छुड़ा लिया। पुलिस पर हमले की इस वारदात में 1 पुलिसकर्मी घायल हुआ है।
सोमवार को मेरठ जनपद के सिवालखास निवासी फुरकान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उसके घर पर पहुंची थी। न्यायालय की ओर से जारी किए गए वारंट के अनुरूप कार्यवाही करते हुए जैसे ही पुलिस गिरफ्तार किए गए वारंटी को पकड़कर चलने लगी, वैसे ही महिलाओं की भीड़ ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी।
किसी तरह जद्दोजहद करते हुए फुरकान को पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया और वह वहां से चलने लगी। इसी दौरान युवकों की भीड़ ने हल्ला बोल करते हुए जीप के आगे खड़े होकर पुलिस का रास्ता रोक दिया। इसके बाद युवकों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए फुरकान को उसके कब्जे से छुड़ा लिया।
ग्रामीणों द्वारा इस दौरान की गई मारपीट में सिवाल खास चौकी पर तैनात दीवान मदन सिंह घायल हो गए। जानी थाना अध्यक्ष राजेश कांबोज के मुताबिक इस मामले को लेकर 10 15 आरोपी युवकों को हिरासत में लिया गया है। हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की बाबत रिपोर्ट दर्ज करते हुए अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।