जमीन बेचने के विरोध पर बाप ने बेटे को मारी गोली- बेटे की ऐसे बची जान
जमीन बेचने का विरोध कर रहे बेटे को पिता ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी।
मेरठ। जमीन बेचने का विरोध कर रहे बेटे को पिता ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। खून से लथपथ हुए युवक ने कमरे में छुपकर दरवाजा बंद करते हुए किसी तरह से खूनी रूप अख्तियार कर चुके पिता से अपनी जान बचाई है।
शुक्रवार को परतापुर के गांव भूडबराल में अपने दोनों बेटे नीरज एवं प्रदीप उर्फ संजीव से अलग रहने वाला पिता महकार सिंह एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर गांव के सभी अपनी जमीन की नाप तौल कर रहा था। जब महकार सिंह ने उक्त जमीन को बेचने की बात कही तो बेटे प्रदीप उर्फ संजीव ने मौके पर पहुंचकर जमीन बेचे जाने का विरोध किया।
बेटे की इसी बात को लेकर आक्रोशित हुआ पिता घर पहुंचा और वहां से लाइसेंस की बंदूक निकाल कर ले आया और जमीन बेचने का विरोध कर रहे छोटे बेटे प्रदीप के ऊपर गोली दाग दी। बंदूक से निकली गोली प्रदीप उर्फ संजीव के सिर में जाकर लगी। जैसे ही खूनी रूप अख्तियार कर चुके पिता ने दूसरी गोली चलाने का प्रयास किया, उसने पहले ही लहूलुहान हुआ प्रदीप कमरे के भीतर घुस गया और अंदर से कुंडी बंद करके अपनी जान बचाई। घायल हुए युवक को देखकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे गांव भूडबराल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
मामले की जानकारी मिलते ही परतापुर इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इंस्पेक्टर ने बताया है कि गोली चलाने के आरोपी महकार सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लाइसेंसी बंदूक पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है।