धर्मस्थल से निकली भीड़ ने डिलीवरी ब्वॉय को पीटा- तोडी रुद्राक्ष..

डिलीवरी करने पहुंचे फूड ब्वॉय के साथ धर्म स्थल से निकले तकरीबन 40-50 लोगों की भीड़ में हमला बोलते हुए उसकी जमकर पिटाई की।;

Update: 2023-08-09 06:42 GMT

मेरठ। बाइक पर सवार होकर अपने मित्र के साथ डिलीवरी करने पहुंचे फूड ब्वॉय के साथ धर्म स्थल से निकले तकरीबन 40-50 लोगों की भीड़ में हमला बोलते हुए उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान गले में पड़ी रुद्राक्ष की माला तोड़कर डिलीवरी ब्वॉय को जमीन पर गिराकर ताबड़तोड़ तमाचे मारे गए। पिटाई से घायल हुए डिलीवरी ब्वॉय को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महानगर के जागृति विहार का रहने वाला नवीन मंगलवार की रात हरी मस्जिद श्याम नगर के पास ग्राहक की ओर से जोमेटो को दिए गए फूड आर्डर की डिलीवरी करने के लिए गया था। घटना के समय उसके पास बैग नहीं था और रास्ते की भी जानकारी नहीं थी।


इसलिए उसने मदद के लिए अपने दोस्त रितिक चौधरी को बाइक पर बैठाया और इलाके में डिलीवरी देने के लिए पहुंच गया। जब वह हरी मस्जिद वाली गली में पहुंचा तो वहां पहले से ही तकरीबन 40-50 लोगों की भीड़ लगी हुई थी। मगर वह भीड़ पर ध्यान नहीं देते हुए आगे निकल गए। इसी दौरान पीछे-पीछे आई भीड ने नवीन को रोक लिया और पूछा कि यहां कैसे घूम रहे हो। अपना मोबाइल चेक कराओ। आरोप है कि डिलीवरी ब्वॉय ने अपना परिचय पत्र भी उन्हें दिखाया लेकिन भीड ने उसे नजर अंदाज कर उसे जासूस बताते हुए उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।

फूड डिलीवरी ब्वॉय का दोस्त उसके पास में ही खड़ा था। भीड़ में शामिल युवकों ने उसके गले में पड़ी रुद्राक्ष की माला खींची और तोड़कर एक तरफ फेंक दी। इस दौरान फूड डिलीवरी ब्वॉय को जमीन पर बैठा ?कर उसकी पिटाई की गई। घटना की जानकारी पाकर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड की पिटाई से घायल हुए युवक को अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज कराया। अब पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। मंगलवार की देर रात लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हरी मस्जिद के पास हुई इस घटना का वीडियो आज बुधवार को तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।Full View

Tags:    

Similar News