नहीं छूट रहा पीछा- मुकेश अंबानी को फिर धमकी भरा ईमेल- 400 करोड़...
भारत के दिग्गज कारोबारी एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष का पीछा छुट्टा हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।;
मुंबई। भारत के दिग्गज कारोबारी एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष का पीछा छुट्टा हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। एक बार फिर से भेजे गए धमकी भरे ईमेल में 400 करोड नहीं देने पर अंजाम भुगतने की हिदायत दी गई है। यह धमकी भरा ईमेल किसी और ने नहीं बल्कि उसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से भेजा गया है जिसने पिछले दिनों ईमेल भेजकर कारोबारी से पहले 20, फिर 200 करोड़ रुपए की रंगदारी की डिमांड की थी।
शनिवार को देश के दिग्गज कारोबारी एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को एक बार फिर से धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। धमकी भरा यह ईमेल उसी व्यक्ति द्वारा मुकेश अंबानी को भेजा गया है जिसने 31 अक्टूबर एवं एक नवंबर को धमकी भरे ईमेल भेजकर कारोबारी से पहले 20 और बाद में 200 करोड़ रुपए की रंगदारी देने की मांग की थी।
आज भेजे गए ईमेल में मुकेश अंबानी से कहा गया है कि वह पहले भेजे गए ईमेल को नजर अंदाज करने पर अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उल्लेखनीय है कि 26 अक्टूबर को सबसे पहले भेजे गए धमकी भरे ईमेल में कारोबारी से 20 करोड़ रुपए की डिमांड की गई थी। बाद में इसकी कीमत बढ़ाकर 200 करोड रुपए कर दी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को गोली मारने की बात कही गई थी।
अब तीसरे ईमेल में 400 करोड़ की डिमांड की गई है। कारोबारी की आधिकारिक आईडी पर भेजे गए तीसरे ईमेल में लिखा है कि आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों ना हो। हम फिर भी तुम्हें मार सकते हैं इस बार यह कीमत 400 करोड रुपए है और मुझे पुलिस भी ट्रैक करते हुए गिरफ्तार नहीं कर सकती है।