गये थे बारात में-पहुचे अस्पताल-निकाह के दौरान भिड़ गए घराती और बाराती

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रिसिया स्थित सीएचसी में भर्ती कराया।

Update: 2021-10-25 08:08 GMT

बहराइच। धूम-धड़ाके और हंसी खुशी के साथ पहंुची बारात और निकाह स्थल पर चल रही रस्मों रिवाज के बीच उत्पन्न हुए विवार के चलते निकाह की खुशियां थोड़ी ही देर में मारपीट के रूप में तब्दील हो गई। बाराती और घराती दहेज की मांग को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज और मारपीट हुई तथा एक दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार किए। लाठी-डंडों की चपेट में आकर दूल्हे की मां समेत 5 लोग घायल हो गए हैं। घायल हुए लोगों को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के हठीले गांव निवासी लियाकत के बेटे का निकाह रिसिया थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय आरिफ की बेटी हिना के साथ निकाह तय हुआ था। निर्धारित की गई तिथि के अनुसार रविवार की देर शाम रिजवान बारात को लेकर लड़की के घर पहुंचे। आरोप है कि निकाह के दौरान चढ़ावे को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसमें दोनों ओर से काफी देर तक कहासुनी हुई। शुरुआती गाली गलौज के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसके चलते दोनों एक दूसरे के सामने लाठी-डंडे लेकर आ डटे। दोनों तरफ से एक दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार किए गए। विवाद में बारात में शामिल होने आई दूल्हे की मां नजमा, शराफत, गुलफाम, मुन्नी, तारा समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रिसिया स्थित सीएचसी में भर्ती कराया।

लड़की के भाई पप्पू का कहना है कि लड़के वालों ने दहेज में बाइक ना मिलती देखकर विवाद कर खड़ा कर दिया। जबकि दूल्हे पक्ष का कहना है कि जैसे ही निकाह के दौरान जेवरात चढ़ाए गए वैसे ही जेवरात कम होने की बात कहकर लड़की वाले आक्रोशित हो उठे और विवाद करने लगे। दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है। रिसिया थाना अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।



Tags:    

Similar News