स्टॉफ को बंधक बनाकर 7 करोड़ की लूट- गाड़ी भी लूटकर ले गए साथ

बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी।

Update: 2023-06-10 07:51 GMT

लुधियाना। एटीएम मशीनों में नगदी डालकर उनका संचालन करने वाली एटीएम कैश कंपनी के दफ्तर में घुसे तकरीबन दर्जनभर बदमाशों ने कार्यालय पर मौजूद कर्मचारियों को बंदी बना लिया और तिजोरी के बाहर रखें 4 करोड़ रुपए की नगदी तथा ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ी को लूटकर आराम केे साथ फरार हो गए। गाड़ी के अंदर भी 3 करोड रुपए की नगदी रखी हुई थी। शातिर दिमाग बदमाश एटीएम कैश कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। पंजाब के लुधियाना में राजनगर स्थित एटीएम में कैश भरने वाली कंपनी सीएमएस सिक्योरिटी कंपनी के दफ्तर पर शुक्रवार को आधीरात के बाद बदमाशों ने धावा बोलते हुए सात करोड़ रुपए से अधिक की लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है।


आधी रात के बाद हथियार लेकर कंपनी के कार्यालय में घुसे 10 बदमाशों ने उस समय दफ्तर में मौजूद 5 कर्मचारियों को बंधक बनाकर एक कमरे में हाथ पैर बांधकर डाल दिया। इसके बाद निरंकुश हुए बदमाशों ने कंपनी की तिजोरी के बाहर रखें 4 करोड़ रुपए के अलावा दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ी जिसमें 3 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि रखी हुई थी, उसे लूटकर फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। 7 करोड़ रुपए की लूट की जानकारी पाते ही पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों के दिमाग की घंटी बुरी तरह से बज उठी। अलर्ट हुई पुलिस द्वारा शहर की नाकेबंदी किये जाने पर बदमाश गाड़ी को मुल्लापुर के पास छोड़कर फरार हो गए हैं। बदमाशों द्वारा छोड़ी गई कंपनी की गाड़ी को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। गाड़ी के भीतर से पुलिस को छानबीन के दौरान दो पिस्टल मिली है, लेकिन नकदी के नाम पर गाड़ी से एक रूपया भी हाथ नहीं लगा है।Full View

जानकारी मिल रही है कि लूटपाट कर फरार हुए बदमाशों में से दो बदमाश पिछले गेट से दफ्तर में घुसे थे, जबकि 8 बदमाश मुख्य दरवाजे से होते हुए कंपनी के दफ्तर के भीतर पहुंचे। जिनके पास पिस्टल के अलावा तेज धारदार हथियार भी थे। पुलिस के आला अफसर घटनास्थल की छानबीन करने के बाद लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News