स्कूली टशन को लेकर चलती बस में छात्रों को मारी गोली- एक के हाथ दूसरे..

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Update: 2024-10-20 12:10 GMT

मेरठ। स्कूल में हुए विवाद को लेकर बस में सवार होकर जा रहे स्टूडेंट पर दूसरे छात्र ने गोली चला दी। इस दौरान हथियार से निकली गोली छात्र के हाथ में लगी, जबकि दूसरा छात्र बचाने के चक्कर में पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

रविवार को शादाब नामक युवक अपने दोस्त कासिम और खुर्शीद के साथ बस में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। बस में उमर भी अपने साथी के साथ सवार था । जैसे ही बस ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मेट्रो प्लाजा के पास पहुंची तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान उमर के साथ मौजूद युवक ने चलती बस में ही शादाब पर गोली दाग दी। शादाब के साथी कासिम निवासी सिवाल खास ने जब तमंचे को छीनने का प्रयास किया तो गोली उसके हाथ को छूते हुए खुर्शीद की जांघ में जाकर लग गई।

बस में गोली चलने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए कासिम एवं खुर्शीद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बताया जा रहा है कि फैज़ ए आम स्कूल में पढ़ने वाले उमर ने बृहस्पतिवार को क्लास के अंदर थूक दिया था, इसे लेकर दूसरे छात्र शादाब की उमर के साथ कहा सुनी हो गई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। शनिवार को भी इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। उसी टशन में आज बस में गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News