किठौर में फिर नंगा कर पिटाई- पत्नी बेटी के सामने किया निर्वस्त्र

घर में घुसे युवकों ने सैलून संचालक के कपड़े उतारे और नंगा करने के बाद तीन चार युवकों ने बेरहमी के साथ बेल्ट से पिटाई की।;

Update: 2023-07-28 09:01 GMT

मेरठ। जनपद के किठौर में जंगल में ले जाकर नग्न करते हुए लड़की की पिटाई के मामले के बाद अब एक और निर्वस्त्र कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। घर में घुसे युवकों ने सैलून संचालक युवक के कपड़े उतारे और नंगा करने के बाद तीन चार युवकों ने बेरहमी के साथ बेल्ट से उसकी पिटाई की। गिड़गिड़ाकर अपने कपड़े मांग रहे युवक के ऊपर पिटाई कर रहे युवकों ने जरा भी रहम नहीं दिखाया। पुलिस ने अब इस सिलसिले में दौडधूप कर दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर युवक को नंगा करके उसकी पिटाई करने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र का होना बताया जा रहा है।

2 दिन पहले भी इसी किठौर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को गन्ने के खेत में न्यूड करने के बाद उसकी पिटाई करने की घटना सामने आई थी। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक अपने पिता, पत्नी एवं दो बेटियों के साथ रहकर सैलून चलाने वाला युवक जब अपने घर पर तोलिया बांधकर सो रहा था, तभी मोहल्ले के नईम, जावेद, इकरार और आमिर नाम के युवको ने उसके घर में घुसकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।


घर में घुसे दबंगों ने मुंह पर तमाचा जड़ने के अलावा युवक की बेरहमी के साथ बेल्ट से पिटाई की। शोर-शराबा सुनकर युवक की पत्नी और बेटियां नींद से जागकर जब मौके पर पहुंची तो युवक डर के मारे सहमा खड़ा हुआ था। बेटियां डर के मारे चुपचाप एक कोने में खड़ी हो जाती है। पत्नी जब पूछती है कि क्या हुआ तो युवक खूब गाली गलौज करने लगते हैं और युवक के साथ तकरीबन 15 मिनट तक नॉन स्टॉप मारपीट की जाती है। दबंग कहते हैं कि ज्यादा बड़ा हो रहा है इसका वीडियो बनाओ। पीड़ित युवक के पिता ने जब थाने पहुंचकर चारों युवकों के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। बाकी बचे आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होेने के बाद पुलिस बेटियों के सामने युवक की पिटाई किए जाने की बात से इंकार कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News