डबल मर्डर से मचा हड़कंप- जमीन विवाद में पति पत्नी की हत्या

धारदार हथियार से किए गए डबल मर्डर की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हत्यारोपी चाचा भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2022-12-15 07:55 GMT

बदायूं। जमीन विवाद को लेकर चाचा भतीजे ने परिवार के दंपति की हत्या कर दी। धारदार हथियार से किए गए डबल मर्डर की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हत्यारोपी चाचा भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दंपति केशव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के लहरा गांव में रहने वाले 40 वर्षीय सोमबीर का परिवार के लोगों के साथ ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। बुधवार की देर रात 40 वर्षीय सोमबीर और 30 वर्षीय उसकी पत्नी खुशबू की लोहे की रॉड से हमला कर नेशंस हत्या कर दी गई है। दंपति की हत्या की जानकारी होने पर एसपी सिटी, एसपी देहात और थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के माध्यम से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मृतक के भाई की तहरीर पर चाचा अमर सिंह और भतीजे सत्येंद्र समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या में नामजद चाचा और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है।  

Tags:    

Similar News