राशन की कालाबाजारी का स्टिंग- वीडियो बना रहे युवक को मारी गोली

राशन के मामले को उजागर करने के लिए युवक द्वारा वीडियो बनाना भारी पड़ गया जब राशन डीलर ने गोली मारकर युवक को घायल कर दिया।

Update: 2023-09-08 06:59 GMT

झांसी। स्टिंग आपरेशन कर कालाबाजारी में बेचे जा रहे राशन के मामले को उजागर करने के लिए युवक द्वारा वीडियो बनाना उस समय भारी पड़ गया जब राशन डीलर ने गोली मारकर युवक को घायल कर दिया। गंभीर हालत के चलते युवक को फिलहाल झांसी मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। तमंचा छोड़कर मौके से भागे राशन डीलर की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के टकटोली गांव में रहने वाले प्रकाश परिहार के मुताबिक गांव में राशन का कोटा एक दलित परिवार के पास है। लेकिन पिछले तकरीबन 9 साल से श्यामाकांत तिवारी दलित परिवार के नाम से चल रहे राशन के कोटे का संचालन कर रहा है। गांव वालों का आरोप है कि राशन के संचालन का काम संभालने वाला श्यामाकांत तिवारी नियमित रूप से पात्र कार्ड धारकों को राशन देने के बजाय उन्हें गड़बड़ी कर स्वयं डकार जाता है और चोरी छिपे इस राशन को काले बाजार में बेच देता है।


बीते दिन भी जब कालाबाजारी में राशन को बेचा जा रहा था तो गांव का ही युवक इस कालाबाजारी के मामले की वीडियो बनाने में लग गया। जैसे ही राशन डॉलर की निगाह वीडियो बना रहे युवक पर पड़ी, वैसे ही उसने तमंचे से युवक को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक के शरीर से खून की धारा बहने लगी। गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों को मौके पर आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। भागते भागते डर के मारे वह तमंचा भी मौके पर ही छोड़ गया। सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया है। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक होना बताई जा रही है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News