तीन तलाक की FIR के बाद सपा MLA के भाई ने किया ऐसा काम

विधायक के भाई ने अपने खिलाफ तीन तलाक मुकदमा कायम होने के बाद तनाव में आकर नींद की कई गोलियां अपने हलक से नीचे उतार ली।

Update: 2022-07-06 06:48 GMT

कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक के भाई ने अपने खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा कायम होने के बाद तनाव में आकर नींद की कई गोलियां अपने हलक से नीचे उतार ली।हालत बिगड़ने पर एमएलए के भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में हाजिर होने के बाद पुलिस को यह कार्यवाही करने को मजबूर होना पडा है।

दरअसल जनपद कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से चौथी बार समाजवादी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए इरफान सोलंकी के भाई फरहान का निकाह वर्ष 2009 की 25 मार्च को अंबरीन फातिमा नाम की युवती के साथ हुआ था। पीड़िता का आरोप है की एमएलए के भाई फरहान के किसी अन्य महिला के साथ संबंध होने के चलते उसने 3 साल पहले अपनी पत्नी को छोड़ दिया था।

पति द्वारा दुत्कारें जाने के बाद से एमएलए के भाई की पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही है। अंबरीन फातिमा ने घर से निकालने वाले फरहान के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कई न्याय पाने के लिये एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया था। लेकिन आरोप है कि विधायक इरफान सोलंकी के दबाव की वजह से पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी।

चारों तरफ से निराश हुई पीड़िता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में जा पहुंची और सीएम के सामने सारा मामला उजागर करने के बाद न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता की गुहार पर मुख्यमंत्री कार्यालय से जब पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश हुए तो 25 जून को पुलिस द्वारा तीन तलाक के इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी।

पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद से ही इरफान तनाव में आ गया था। इसी के चलते फरहान ने कहीं से नींद की गोलियों का बंदोबस्त कर उन्हें हलक से नीचे उतार लिया। ओवरडोज लिए जाने की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर अवस्था के चलते फरहान को सर्वाेदय नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News