होली के जश्न में नाच रहे युवक की गोली मार कर हत्या - रंजिश की आशंका

क्षेत्र में बीती रात होली के जश्न पर नाच रहे एक युवक को गोली मार दी गई

Update: 2022-03-18 06:05 GMT

लखनऊ। थाना कैसरबाग क्षेत्र में बीती रात होली के जश्न पर नाच रहे एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक को तत्काल ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया मगर तब तक युवक अपनी जान गंवा चुका था। इस हत्या को रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि जनपद के थाना कैसरबाग क्षेत्र के के घसियारी मंडी निवासी पप्पू सोनकर बीती रात लगभग 1 बजे मोहल्ले में ही दोस्तों के साथ होली का जश्न मनाते हुए नाच रहा था। बताया जा रहा है कि तभी किसी ने उसको गोली मार दी। पप्पू के गोली लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर तुरंत डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा और एसीपी कैसरबाग व कैसरबाग इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पप्पू को तत्काल ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया मगर तब तक वो अपनी जान गंवा चुका था। बताया जा रहा है कि लेनदेन को लेकर चल रहे किसी विवाद में पप्पू को गोली मारी गयी है। उधर पप्पू के परिजनों ने मोहल्ले के ही अपनी बिरादरी के एक युवक पर पप्पू की हत्या करने का आरोप लगाया है।

Tags:    

Similar News