10 रुपए को लेकर चले धारदार हथियार- जमकर हुआ पथराव- कई घायल

पुलिस सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Update: 2023-06-25 05:25 GMT

मेरठ। 10 रुपए के मामूली से विवाद ने इतना बड़ा रूप धारण कर लिया कि दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर हमला बोलते हुए धारदार हथियार चलाए गए और जमकर पथराव किया गया। खूनी संघर्ष की इस वारदात में 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल भेजा गया है।

महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अलीबाग कालोनी में केवल 10 रुपए के मामले को लेकर जाकिर कालोनी के रहने वाले ओवैस एवं अलीबाग कॉलोनी निवासी बिलाल के बीच संघर्ष की वारदात हो गई। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर हमलावर होते हुए धारदार हथियार चलाए गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव भी किया।


ओवैस का आरोप है कि 2 दिन पूर्व अलीबाग कॉलोनी में रहने वाला बिलाल उसके पास से बर्फ लेकर गया था। इस दौरान बिलाल ने 10 रुपए उधार कर लिए थे। शनिवार की देर रात तकरीबन साढ़े 11 जब वह अपने घर जा रहा था तो रास्ते में मिले बिलाल से उवेश ने अपने 10 रुपए मांग लिये। इससे बिलाल आग बबूला हो गया और फोन करते हुए अपने 8-10 साथियों को मौके पर बुला लिया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर धारदार हथियारों से हमला करने के साथ पथराव कर दिया। उवेश का आरोप है कि शोर-शराबा सुनकर उसका भाई शहजाद भी मौके पर पहुंच गया और वह आरोपियों का विरोध करने लगा।Full View

लेकिन आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। इस दौरान ओवैस के परिवार वालों ने भी आरोपियों के ऊपर पथराव कर दिया। मारपीट की इस घटना में उवेश एवं शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News