अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण का खेल-खिलाड़ी अरेस्ट

जिस समय सेंटर पर छापामार कार्यवाही की गई तो डॉक्टर अवैधानिक तरीके से भ्रूण लिंग परीक्षण करती हुई मिली।

Update: 2023-06-08 09:37 GMT

मेरठ। महानगर के व्यस्ततम एवं नामचीन चौराहे के समीप खुले अल्ट्रासाउंड सेंटर में खेले जा रहे लिंग परीक्षण के खेल का खुलासा करते हुए पीएनडीटी टीम ने लिंग परीक्षण की खिलाड़ी महिला डॉक्टर को लिंग परीक्षण करते हुए मौके से पकड़ा है। जिस समय सेंटर पर छापामार कार्यवाही की गई तो डॉक्टर अवैधानिक तरीके से भ्रूण लिंग परीक्षण करती हुई मिली। बृहस्पतिवार को रोहतक, सोनीपत एवं मेरठ की पीएनडीटी टीम ने संयुक्त रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण के खुलासे के ऑपरेशन को अंजाम देते हुए मेट्रो सिटी मेरठ के ईव्ज चौराहे के समीप प्रखर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर खेले जा रहे भ्रूण लिंग परीक्षण के खेल का खुलासा किया है।Full View

सोनीपत से आए पीएनडीटी के नोडल अफसर ने बताया कि उन्हें काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि महानगर के प्रखर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा है। अवैधानिक एवं नियमानुसार अपराध भ्रूण लिंग परीक्षण की दलाल सुरेंद्र ने 12000 रूपये फीस बताई। ग्राहक बनाकर भेजी गई टीम में शामिल महिला फीस देने के लिए तैयार हो गई। ग्राहक को लेकर दलाल सुरेंद्र सीधा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचा जहां डॉक्टर मनीषा रस्तोगी ने महिला के गर्भ में पल रहे शिशु का लिंग परीक्षण कर उसे लड़का होना बताया। उसी समय अल्ट्रासाउंड सेंटर के ईर्द गिर्द फिल्डिंग सजाये बैठी टीम ने छापेमारी कर दी। टीम ने डॉक्टर मनीषा रस्तोगी, दलाल सुरेंद्र तथा 2 महिला रिसेप्शनिस्ट को मौके से गिरफ्तार किया है। टीम का कहना है कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News