श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया। रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस के ऊपर पत्थर बाजी शुरू कर दी गई। पत्थर बाजी की इस वारदात में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।
दरअसल जम्मू कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा ताराकोट मार्ग एवं सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर के मार्ग पर 250 करोड रुपए की लागत से रोपवे प्रोजेक्ट का निर्माण कराया जा रहा है। वैष्णो देवी आने वाले ज्यादातर श्रद्धालुओं को मंदिर तक लेकर खच्चर और पालकी वाले लेकर जाते हैं, जिससे उन्हें रोजी-रोटी उपलब्ध हो जाती है। अब वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा कटरा में ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच तकरीबन 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 250 करोड रुपए की लागत से रोपवे का निर्माण कराने का खच्चर एवं पालकी वालों द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया है।
बीते दिन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को जब रोकने की कोशिश की गई तो प्रदर्शन कर रही भीड ने पुलिस के ऊपर पत्थर बाजी करनी शुरू कर दी। रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में हिंसा में तब्दील किए गए प्रदर्शन में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।