कॉलेज में चली आतंक की पाठशाला- बरसी तड़ातड़ गोलियां

कॉलेज में पढ़ने वाले दबंग स्टूडेंट ने अपने 15-20 साथियों के साथ कालेज में घुसकर दहशत फैलाने के लिए जमकर गोलियां चलाई।

Update: 2023-08-07 11:42 GMT

अलीगढ़। महात्मा गांधी गुरुदत्त स्मारक इंटर कॉलेज शिक्षण कार्य के बजाय जंग का मैदान बन गया। कॉलेज में पढ़ने वाले दबंग स्टूडेंट ने अपने 15-20 साथियों के साथ कालेज परिसर में घुसकर दहशत फैलाने के लिए जमकर गोलियां चलाई। इस दौरान अन्य छात्रों एवं छात्राओं से भी मारपीट की गई। फायरिंग और मारपीट होने से कॉलेज में दहशत पसर गई और भगदड़ के बीच छात्र-छात्राएं अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग होते देख शिक्षकों ने विद्यार्थियों को तत्काल क्लासरूम के भीतर बंद कर दिया। बाद में थाने पहुंचे छात्र- छात्राओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा।

सोमवार को जब विजयगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित महात्मा गांधी गुरुदत्त स्मारक इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं का आवागमन हो रहा था तो इस दौरान कॉलेज में पढ़ने वाला दबंग छात्र अपने संग 15-20 बाहरी युवाओं को साथ लेकर कॉलेज परिसर में पहुंचा। जिन्होंने कॉलेज में पहुंचते ही दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी। हाथों में राइफल एवं तमंचे लेकर पहुंचे युवाओं ने कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट भी की गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं घायल हो गए। कॉलेज में फायरिंग होते देख शिक्षकों ने क्लास में बैठे छात्र-छात्राओं को भीतर ही बंद कर दिया। फायरिंग और मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।


हमलावरों के जाते ही स्कूल के छात्र छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और इकट्ठा होकर थाने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने वहां पर हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार को कॉलेज के ही दो लड़कों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद उनके बीच मारपीट हो गई थी। जिनमें एक क्षत्रिय तो दूसरा छात्र अन्य जाति का था। सीओ बरला सर्जना सिंह ने बताया है कि कॉलेज में गोली चलाकर फरार हुए आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया है और छापामार कार्यवाही शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News