खतौली में सर्राफ को दिनदहाड़े गोली मारी, पसर गई दहशत
अपनी दुकान पर बैठकर जेवरात बनाने का काम कर रहे युवा सर्राफ पर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने तमंचे से गोलियां चला दी;

मुजफ्फरनगर। अपनी दुकान पर बैठकर जेवरात बनाने का काम कर रहे युवा सर्राफ पर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने तमंचे से गोलियां चला दी। दिनदहाड़े अचानक गोलियां चलने की आवाज को सुनकर गांव में दहशत पसर गई। बदमाशों की ओर से चलाई गई एक गोली सर्राफ के पैर में लगी, जबकि दूसरी गोली उसकी अंगुली को छूकर निकल गई। जिससे सर्राफ बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। दिनदहाड़े सर्राफ को गोली मारने की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सरेआम बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। मौके पर जमा हुई भीड़ ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए सर्राफ से पूछताछ की और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। पुलिस का मानना है कि यह घटना लेन-देन के मामले को लेकर अंजाम दी गई है।
मंगलवार को खतौली के मोहल्ला कानूनगोयान में रहने वाला अंश वर्मा पुत्र राजीव वर्मा रोजाना की तरह कस्बे से कोतवाली क्षेत्र के गांव खोकनी स्थित अपनी दुकान पर पहुंचा और जेवरात बनाने के काम में जुट गया। दोपहर के समय बाइक पर सवार होकर आए दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे, जिनमें से पीछे बैठे एक युवक ने तमंचे से जेवरात बना रहे सर्राफ पर फायरिंग कर दी। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर ग्रामीणों में दहशत पसर गई। आसपास के लोग मामले की जानकारी लेने के लिए भागदौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को अपने नजदीक आया देखकर बदमाश बाइक को स्टार्ट कर मौके से फरार हो गए। बदमाशों की ओर से चलाई गई एक गोली सर्राफ के पैर में लगी जबकि दूसरी गोली उसकी अंगुली को छूकर निकल गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सर्राफ को गोली मारने की घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल धर्मेंद्र कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और गोली लगने से घायल हुए सर्राफ से घटना एवं हमलावरों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। घायल हुए सर्राफ को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस का मानना है कि लेनदेन को लेकर यह घटना अंजाम दी गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर उसे लगाया गया है।
