एग्जिट गेट से जा रहे मंत्री को रोकने पर बवाल- भाजपाईयों की धक्का मुक्की
दरअसल मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में आए श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन के लिए भारी जमावड़ा लगा हुआ था।
मथुरा। बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन को लेकर उस समय बवाल हो गया, जब बाहर आने वाले रास्ते से मंदिर के भीतर जा रहे केंद्रीय मंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। इसे लेकर आपे से बाहर हुए भाजपा के स्थानीय नेता मंदिर के सुरक्षाकर्मियों के साथ भिड़ गए और उनके साथ जमकर धक्का मुक्की की।
दरअसल मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में आए श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन के लिए भारी जमावड़ा लगा हुआ था। इसी दौरान अपने समर्थकों के साथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिये पहुंचे केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा जब मंदिर से बाहर आने वाले गेट के जरिए भीतर जाने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बताया कि यह गेट नंबर एक सिर्फ मंदिर से बाहर आने वालों के लिए है, भीतर जाने के लिये नही।
सुरक्षा कर्मियों ने जब केंद्रीय मंत्री को बाहर आने वाले रास्ते से भीतर जाने से रोका तो स्थानीय भाजपा नेता सुरक्षाकर्मियों के साथ उलझ गए। गेट नंबर 1 से प्रवेश करने पर जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया तो भाजपा नेताओं की सुरक्षा कर्मियों के साथ अच्छी खासी नोंकझोंक को गई। इस दौरान भाजपा नेताओं द्वारा सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की गई। मंत्री के वीआईपी दर्शन के इस मामले को लेकर काफी समय तक मंदिर में बवाल होता रहा।
रविवार को मंदिर में हुए इस बवाल का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि मेरे सामने तो ऐसा कुछ नहीं हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं बांके बिहारी के दर्शन के लिए लगातार मंदिर में आता रहता हूं।