अवैध निर्माण पर सील लगाने को लेकर बवाल- कैंट बोर्ड टीम से हाथापाई
अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण पर सील लगाने पहुंची कैंट बोर्ड की टीम के साथ हाथापाई करते हुए एसीएम सदर एवं पुलिस...
मेरठ। अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण पर सील लगाने पहुंची कैंट बोर्ड की टीम के साथ हाथापाई करते हुए एसीएम सदर एवं पुलिस कर्मियों के साथ जमकर अभद्रता की गई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने अवैध निर्माण करा रहे मकान मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। तमाम विरोध के बावजूद टीम ने पहली एवं दूसरी मंजिल को सील कर दिया है।
महानगर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के कबाड़ी बाजार में गुलशन चडढ़ा द्वारा अपने मकान में अवैध रूप से निर्माण कराया गया था। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची कैंट बोर्ड की टीम ने दो मर्तबा उसके ऊपर सील भी लगा दी थी। लेकिन मकान मालिक ने सील तोड़कर अवैध निर्माण के काम को जारी रखा।
शनिवार को इस मामले का पता चलते ही कैंट बोर्ड के सहायक अभियंता पियूष गौतम और अवर अभियंता अवधेश कुमार तथा एसीएम सदर संजय कुमार मौके पर सील लगाने के लिए पहुंचे थे। जिस समय कैंट बोर्ड की टीम पहली और दूसरी मंजिल पर सील लगाने की कार्रवाई कर रही थी उसी समय कई व्यक्तियों को साथ लेकर पहुंचे गुलशन चड्ढा ने कैंट बोर्ड की टीम की कार्यवाही का विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
हाथापाई किए जाने पर टीम द्वारा पुलिस बुला ली गई। मौके पर पहुंची पुलिस गुलशन चडढ़ा समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई है। कैंट बोर्ड के अफसर का आरोप है कि सील लगाने पर मकान मालिक ने पालतू कुत्ते को टीम के ऊपर छोड़ दिया था। गनीमत इस बात की रही कि कुत्ते ने किसी को काटकर घायल नहीं किया। तमाम बवाल के बावजूद कैंट बोर्ड टीम ने मकान की पहली और दूसरी मंजिल पर सील लगा दी है।