मंत्री के सामने समर्थकों का बवाल- तोड़ा भगवान राम समाधि स्थल का ताला
सूचना पर पहुंची तीन स्थानों की पुलिस ने काफी जददोजहद के बाद स्थिति को संभालने में सफलता प्राप्त की।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में ही समर्थकों ने खुलेआम बवाल काटते हुए भगवान राम के समाधि स्थल पर तोड़फोड़ कर दी। कैबिनेट मंत्री के सामने ही ईंट मारकर समर्थकों न समाधि स्थल के गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया। विरोध किए जाने पर मंत्री के समर्थकों द्वारा समाधि स्थल के कर्मचारियों की पिटाई की गई। सूचना पर पहुंची तीन स्थानों की पुलिस ने काफी जददोजहद के बाद स्थिति को संभालने में सफलता प्राप्त की।
निषाद समुदाय को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर अवधूत भगवान राम समाधि स्थल पर कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी मुख्य अतिथि के तौर पर आयोजन में पहुंचे थे।
कैबिनेट मंत्री शनिवार की देर शाम अपने समर्थकों के साथ जब अवधूत भगवान राम समाधि स्थल पर पहुंचे तो उस समय समाधि स्थल का मुख्य द्वार खुला हुआ था। लेकिन घाट की तरफ जाने वाले गेट पर ताला लटका हुआ था। कार्यकर्ता घाट की तरफ जाने वाले रास्ते को खोलने की मांग पर अड गए।
इसी बात को लेकर मंत्री समर्थकों का कर्मचारियों से विवाद हो गया। मंत्री के समर्थक जब गेट को पकड़कर धक्का देने लगे तो इसी बीच कैबिनेट मंत्री के एक समर्थक ने जमीन पर पड़ी ईंट उठाई और उससे प्रहार कर समाधि स्थल द्वार का ताला तोड़ दिया। गेट का ताला तोडने को लेकर कर्मचारियों ने जब नाराजगी जताई तो बेहूदगी करने पर उतरे मंत्री के समर्थक उबाल खा गए और उन्होंने समाधि स्थल के कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी।
हंगामा और मारपीट की सूचना पर पुलिस अफसर फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इसी बीच एसीपी कोतवाली अमित पांडे रामनगर, लंका एवं आदमपुर थाने की फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।