ग्राहक को लेकर मार्केट में बवाल- दुकानदारों में चले चाकू एवं सरिये
ग्राहक को लेकर फास्ट फूड के दो दुकान संचालकों के बीच हुए झगड़े से मार्केट में बुरी तरह भगदड़ मच गई।
हिसार। ग्राहक को लेकर फास्ट फूड के दो दुकान संचालकों के बीच हुए झगड़े से मार्केट में बुरी तरह भगदड़ मच गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर लाठी, डंडे एवं चाकू से हमले किए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया है।
शहर के कृष्ण नगर निवासी रविंद्र की पीएलए मार्केट स्थित फास्ट फूड की दुकान पर ग्राहक आए थे। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में राधे-राधे चाप के नाम से दुकान करने वाले पंकज भाटिया और उसके साथियों ने रविंद्र की दुकान पर जाने वाले ग्राहकों को आवाज देकर अपने यहां बुला लिया।
इस बात को लेकर जब रविंद्र ने विरोध जताया तो आरोप है कि रामलाल भाटिया, पंकज भाटिया और राजू भाटिया ने उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। इसी बीच पंकज भाटिया, रविंद्र की दुकान पर पहुंचा और उसका गला पकड़कर उसे अपनी दुकान के सामने ले गया।
जहां राजू भाटिया, रामलाल भाटिया, ओमप्रकाश, विपिन, नितिन, लक्ष्मण, भंडारी और चार अन्य लड़कों ने लाठी, डंडे ,बेल्ट और सरिया से उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि जब रविंदर का बेटा समीर गुलाटी बीच बचाव करने आया तो पंकज ने उसके सिर पर बड़े चाकू से प्रहार कर दिया। इस मारपीट में समीर गुलाटी के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस रामलाल भाटिया, पंकज भाटिया, विपिन, नितिन, राजू, लक्ष्मण तथा भंडारी एवं चार अन्य के खिलाफ मुकदमा कायम कार्यवाही में जुट गई है।