ABVP के धरना प्रदर्शन में बवाल- पुलिस से भिड़े छात्र- ACP को सड़क..
धरना प्रदर्शन करते समय प्राचार्य का पुतला फूंकने की तैयारी रहे छात्रों को समझाने पहुंची पुलिस के साथ सड़क पर उतरे...
कानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएवी कॉलेज में धरना प्रदर्शन करते समय बवाल खड़ा कर दिया है। धरना प्रदर्शन करते समय प्राचार्य का पुतला फूंकने की तैयारी रहे छात्रों को समझाने पहुंची पुलिस के साथ सड़क पर उतरे छात्र भिड़ गए। इस दौरान हुई हाथापाई में एसीपी कोतवाली जमीन पर गिर पड़े। बवाल बढ़ता हुआ देखकर जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी अतिरिक्त फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। कई थानों की पुलिस एवं पीएसी अब डीएवी कॉलेज पर तैनात कर दी गई है।
बृहस्पतिवार को डीएवी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। सड़क पर उतरे छात्र जिस समय प्रिंसिपल का पुतला फूंकने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय मौके पर मौजूद पुलिस छात्रों को पुतला फूंकने से रोकने लगी।
जिसके चलते पुलिस की छात्रों के साथ झड़प हो गई। इस दौरान हुई धक्का मुक्की में एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार धड़ाम से जमीन पर जा गिरे। इस धक्का मुक्की के बीच एबीवीपी के छात्रों ने प्रिंसिपल का पुतला आग के हवाले कर दिया।
छात्रों एवं पुलिस के बीच बढ़ते बवाल को देखकर जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी 10 थानों की पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। कॉलेज पर पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है।