कनपटी पर तमंचा लगाकर सर्राफा कारोबारी से आभूषणों की लूट
नाकेबंदी करते हुए लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप की लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके है।
अयोध्या। देश और विदेश में जहां अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारी गहमागहमी चल रही है। वहीं श्री राम नगरी की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाश गाड़ी सवार सर्राफा कारोबारी की कनपटी से तमंचा लगाकर लाखों रुपए की कीमत के जेवरात लूटकर भाग खड़े हुए। मामले की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप की लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके है।
अयोध्या के थाना इनायत नगर क्षेत्र के बाजार धंजो चौराहे पर आभूषणों की दुकान करने वाला सर्राफा कारोबारी अनिल कुमार सोनी पुत्र राम जी सोनी अपनी गाड़ी में सवार होकर गंतव्य की ओर जा रहा था। जब वह डीह पूरे बीरबल स्थित यमद अग्नि आश्रम के पीछे से गुजरने वाले खड़ंजे से होकर गुजर रहे थे, उसी समय बिना नंबर की सपोर्ट बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने जबदस्ती रास्ता रोककर कारोबारी की गाड़ी रुकवा ली।
गाड़ी के रुकते ही बदमाशों ने उसकी चाबी निकाल ली और डिग्गी में रखे आभूषण निकालने लगे। जब सर्राफा कारोबारी ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने कारोबारी की कनपटी से तमंचा लगा दिया।
इसके बाद बदमाशों ने कारोबारी के गाल पर तडातड तमाचे जड़ने के बाद डिग्गी में रखें आभूषणों से भरा बैग निकाल लिया और डिप्टी गंज की तरफ भाग लिए। सूचना पाते ही एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में इलाके की नाकेबंदी करते हुए बदमाशों को दबोचने की कोशिश की लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।