हाईवे पर फैक्ट्री कर्मी से दिनदहाड़े लूट- शोर मचाने पर गोली की धमकी
राष्ट्रीय राजमार्ग-58 से होते हुए जा रहे बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी के साथ दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया;
मेरठ। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 से होते हुए जा रहे बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी के साथ दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों के पीछे शोर मचाते हुए दौड़े फैक्ट्री कर्मी को दोनों ने गोली मारने की धमकी दी और फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
शनिवार को दौराला थाना क्षेत्र के गांव समौली में रहने वाला सुमित रोजाना की तरह बाइक पर सवार होकर कंकरखेड़ा स्थित संस्थान में ड्यूटी करने के लिए जा रहा था। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग-58 से होते हुए ड्यूटी पर जा रहे सुमित के मोबाइल पर उसके दोस्त की कॉल आ गई। जैसे ही वह बाइक रोककर उससे बात करने लगा तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने सुमित के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया।
जैसे ही शोर शराबा करते हुए वह मोबाइल बचाने को बदमाशों से भिड़ा वैसे ही बदमाशों ने शोर मचाने पर उसे गोली मारने की धमकी दी। बदमाशों के धमकी देते ही सुमित उनके दबाव में आ गया और बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों द्वारा दिनदहाडे लूटकर ले जाये गये फोन की कीमत तकरीबन 40000 रूपये होना बताई जा रही है। पीड़ित ने कंकरखेड़ा थाने पहुंचकर पुलिस को अपने साथ हुई लूट की जानकारी दी। मगर घटनास्थल पल्लवपुरम का होने की वजह से पुलिस ने उसे पल्लवपुरम थाने भेज दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्यवाही कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।