मुर्गी फार्म में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या- बदमाशों ने सिर मे..
पुलिस घटना की वजह और हमलावरों का पता लगाने में जुटी हुई है।;
बदायूं। मुर्गी फार्म के भीतर सो रहे किसान को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बदायूं जनपद के थाना बहजोई क्षेत्र के जरासोई का रहने वाला रामपाल शनिवार की रात जंगल में बंद पड़े मुर्गी फार्म पर सोने के लिए गया था। रविवार की सवेरे जब वह काफी दिन चढे तक भी घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन करते हुए परिवार के लोग मुर्गी फार्म पर पहुंचे।
जहां किसान की लाश लहू लुहान हालत में पड़ी हुई थी और उसके सिर में गोली लगी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ संजीव कुमार सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की छानबीन की।
माना जा रहा है कि आधी रात के बाद बदमाश मुर्गी फार्म पर पहुंचे थे और उन्होंने वहां पर सो रहे रामपाल के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस घटना की वजह और हमलावरों का पता लगाने में जुटी हुई है।