डॉक्टर दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट- मरीज बनकर पहुंचे थे बदमाश
बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए चिकित्सक दंपति को बंधक बना लिया और पिटाई कर उनके घर को खंगालकर फरार हो गए।
बदायूं। बेखौफ हुए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए चिकित्सक दंपति को बंधक बना लिया और पिटाई करने के बाद उनके घर को खंगालकर फरार हो गए। डॉक्टर दंपति के यहां हुई लूट की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में दहशत पसर गई। बदायूं के परशुराम चौक के नजदीक शिव कुटीर क्लिनिक के नाम से चिकित्सा व्यवसाय करने वाले दंपति को बदमाशों ने तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। इस दौरान बदमाशों ने चिकित्सक दंपति की पिटाई की और 40 हजार रुपए की नगदी, सोने की चेन तथा उनके मोबाइल लूटकर भाग खड़े हुए।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगीपुरा स्थिति गोआश्रय स्थल के नजदीक हुई लूट की इस वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश डॉक्टर सुरेंद्र गोविल एवं उनकी पत्नी डॉक्टर मृदुला गोविल के शिव कुटीर क्लीनिक पर इलाज कराने के बहाने पहुंचे थे। बुधवार की देर रात हुई लूटपाट की इस वारदात के होने से पहले डॉक्टर दंपति ने अपने क्लीनिक को बंद कर दिया था। इस दौरान डॉक्टर सुरेंद्र गोविल ने अधिवक्ता तरित माथुर से मोबाइल पर बातचीत की। वकील के साथ बैठक में जाने को तैयार चिकित्सक पति के लिए पत्नी चाय बनाने लगी।
इसी दौरान आधा दर्जन बदमाश मरीज बनकर उनके क्लीनिक पर पहुंचे और एक बदमाश ने अपनी कमर में दर्द तो दूसरे ने बुखार आना बताया। इस पर डॉक्टर ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को आए, क्योंकि इस समय कोई कर्मचारी क्लीनिक पर मौजूद नहीं है। इसी दौरान एक बदमाश ने चिकित्सक की कनपटी पर तमंचा और रख दिया और डाक्टर को धकेलते हुए कमरे के भीतर ले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। बदमाशों ने डाक्टर दंपति के हाथ पैर टेप से बांध दिए और घर को खंगालना शुरू कर दिया।
इसी दौरान अधिवक्त तरित माथुर क्लीनिक के दरवाजे पर पहुंच गए। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो अधिवक्ता ने डॉक्टर को फोन कॉल की। लेकिन बदमाशों ने यह फोन कॉल रिसीव नहीं होने दी। इस दौरान बदमाशों ने घर में रखे 40000 रूपये, एक सोने की चेन और मोबाइल लूट लिया तथा जैन मंदिर के सामने वाला गेट खोलकर आराम के साथ फरार हो गए। उधर बाहर खडे अधिवक्ता ने किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तुड़वाया। अंदर पहुंचे तो डॉक्टर दंपति के हाथ पैर बंधे देखकर सभी लोग हैरान एवं परेशान रह गए। अधिवक्ता को डॉक्टर दंपति ने पूरी घटना एक ही सांस में कह सुनाई। तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव एवं सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की छानबीन की। एसएसपी ने बदमाशों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।