रिटायर्ड जवान पिता का बेटे और बेटी ने दोस्त के साथ मिलकर कर डाला कत्ल
आईटीबीपी के रिटायर्ड जवान सुंदर लाल की हत्या के आरोप में अल्मोड़ा पुलिस ने उसके के बेटे,बेटी और दोस्त को गिरफ्तार किया है
देहरादून। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के रिटायर्ड जवान सुंदर लाल की हत्या के आरोप में उसके के बेटे , बेटी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। जबकि एक नाबालिग बेटी भी इस घटना में शामिल थी
अल्मोड़ा के एसएसपी रामचंद्र राजगुरू ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 29 दिसंबर को ओमप्रकाश ने लमगड़ा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके भाई सुंदरलाल की हत्या उसके बेटे रितिक विश्वकर्मा, बेटी डिम्पल और उसके दोस्त हर्षवर्द्धन पर लगाया गया था।
आईटीबीपी के रिटायर्ड जवान सुंदर लाल के भाई ओमप्रकाश की तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लमगड़ा के थाना प्रभारी दिनेश नांथ महंत और उनकी टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
काफी तलाश के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को लमगड़ा के भांगादेवली गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। विधि विवादित किशोरी को भी मौके से संरक्षण में ले लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता भारत तिब्बत सीमा पुलिस में नौकरी करते थे।
वह सेवानिवृत्त होकर चाचा के परिवार के साथ लमगड़ा के भांगादेवली गांव में रह रहने लगे। वे लोग देहरादून में पढ़ाई करते हैं। उनके पिता उन्हें पढ़ाई और रहने खाने के लिये पैसा नहीं दे रहे थे। पुलिस के अनुसार इसी से गुस्साये डिम्पल ने अपने दोस्त हर्षवर्द्धन को दिल्ली से बुलाया और चारों ने मृतक के हाथ पांव बांधकर डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी।