रेप के मामले में शिथिलत-सीओ पर निलंबन की गाज- कार्यवाही से हड़कंप

लापरवाही पर शासन की गिरी इस गाज से अब काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

Update: 2022-11-05 07:54 GMT

लखनऊ। शासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत बलात्कार के मुकदमे की विवेचना में शिथिलता बरतने के आरोपी क्षेत्राधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। लापरवाही पर शासन की गिरी इस गाज से अब काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत कानपुर में 37 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात पीपीएस अफसर अभिषेक यादव को क्षेत्राधिकारी के पद से निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए पीपीएस अफसर अभिषेक यादव के ऊपर वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में तैनाती के दौरान बलात्कार के एक मुकदमे की विवेचना में शिथिलता बरतने के आरोप लगे हैं। पीपीएस अफसर के खिलाफ लापवाही को लेकर की गई निलंबन की इस कार्रवाई के बाद अपने कार्य के प्रति लापरवाह बने रहने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त हो गई है।

Tags:    

Similar News