शराब के लिए व्यापारियों से वसूली- दारूबाज सिपाही निजामुद्दीन सस्पेंड

कारोबारियों ने जब कांस्टेबल को पैसे नहीं दिए तो उसने वर्दी का रौब दिखाते हुए कारोबारियों के साथ जमकर गाली गलौज की।

Update: 2023-09-17 07:59 GMT

कानपुर। शराब के नशे में टल्ली होकर बाजार में हंगामा करते हुए कारोबारियों से वसूली कर रहे कांस्टेबल को डीसीपी वेस्ट ने सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही का भी आदेश दिया है। कांस्टेबल को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था। रविवार को डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया है कि शनिवार की देर रात कल्याणपुर थाने में तैनात कांस्टेबल रावतपुर थाना क्षेत्र में सड़क पर हंगामा करते हुए वहां के बाजार में अपनी दुकान खोले बैठे कारोबारियों से शराब के लिए रुपए मांग रहा था।

कारोबारियों ने जब कांस्टेबल को पैसे नहीं दिए तो उसने वर्दी का रौब दिखाते हुए कारोबारियों के साथ जमकर गाली गलौज की। सिपाही की हरकत से आक्रोशित हुए व्यापारियों ने कांस्टेबल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही यह मामला पुलिस अफसरों तक पहुंचा तो रावतपुर थाना प्रभारी नीरज ओझा को दारूबाज सिपाही को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी नीरज ओझा ने जब सिपाही की जांच कराई तो इस बात की पुष्टि हुई कि कांस्टेबल निजामुद्दीन ने शराब पी रखी थी।

मामले की जांच रिपोर्ट मिलते ही डीसीपी वेस्ट ने तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल निजामुद्दीन को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए भी रावतपुर थाने से रिपोर्ट मांगी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News