मदरसे में पढ़ने गई छात्रा से दुष्कर्म- 5 घंटे तक मौलाना ने की हैवानियत

शामली जनपद के गढ़ी पुख्ता में स्थित मदरसे में पढ़ने के लिए गई करनाल की छात्रा के साथ मौलाना द्वारा दुष्कर्म किया गया।;

Update: 2023-08-09 07:47 GMT

करनाल। शामली जनपद के गढ़ी पुख्ता में स्थित मदरसे में पढ़ने के लिए गई करनाल की छात्रा के साथ मौलाना द्वारा दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर छात्रा की पिटाई करते हुए मौलवी द्वारा तकरीबन 5 घंटे तक छात्रा के साथ हैवानियत की गई। घटना के संबंध में जीरो एफ आई आर दर्ज कर पुलिस ने संबंधित थाने को भेज दी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक करनाल की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी शामली जनपद के गढ़ी पुख्ता स्थित मदरसे में पढ़ने के लिए गई थी। आरोप है कि बीती 20 जून को गढ़ी पुख्ता आई छात्रा के मदरसे में रहने के तकरीबन 10 दिन बाद ही मौलाना ने किशोरी के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी।

मौलाना की इन हरकतों का जब किशोरी ने विरोध करना शुरू किया तो उसके साथ बुरी तरह से पिटाई की जाती। आरोप है कि मौलाना ने इस दौरान नाबालिग किशोरी को अपने कमरे में बुलाया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म करते हुए हैवानियत का नंगा नाच किया। नाबालिग से किए गए इस रेप की जब वीडियो सामने आई तो करनाल की बाल कल्याण समिति ने वायरल हुई वीडियो का संज्ञान लेते हुए करनाल से शामली पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।


मौलाना द्वारा किए गए दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिग से जब बाल कल्याण समिति ने संपर्क किया तो उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी रो-रोकर समिति सदस्यों को दी। पीड़िता की मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाली बाल कल्याण समिति नाबालिग को मदरसे से अपने साथ करनाल लाकर उसका मेडिकल कराने के लिए पहुंची। घटना की बाबत महिला थाने में आरोपी के खिलाफ की गई शिकायत के संबंध में महिला थाना प्रभारी कनुप्रिया ने बताया है कि नाबालिग से रेप किए जाने के मामले में पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद जीरो एफ आई आर दर्ज की गई है। इस मामले में अब आगे की कार्यवाही के लिए मामले को शामली ट्रांसफर कर दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News