रात के अंधेरे में बम विस्फोट से उड़ा दी रेल की पटरी - रेल संचालन ठप

बीती देर रात नक्सलियों ने बम विस्फोट कर रेल की पटरी उड़ा दी जिससे हावड़ा- मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया

Update: 2023-12-22 04:22 GMT

नई दिल्ली। बीती देर रात नक्सलियों ने बम विस्फोट कर रेल की पटरी उड़ा दी। इस घटना के बाद हावड़ा - मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया।

गौरतलब है कि झारखंड में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया था। बताया जाता है कि इसी कड़ी में बीती रात लगभग 12:30 बजे भाजपा माओवादी नक्सलियों ने गोइलकेरा व पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेल की पटरी उड़ा दी। नक्सलियों की इस घटना के बाद मुंबई - हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन ठप्प हो गया है।

घटना के बाद इधर से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 18030 शालीमार कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे विभाग ने महादेवशाल स्टेशन पर रोक दिया है। इस घटना के बाद रेलवे विभाग ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Full View


Tags:    

Similar News