छात्रा का दुपट्टा खींचने वालों को पुलिस ने मारी पैर में बुलेट

साइकिल पर सवार स्कूल से घर लौट रही छात्रा का दुपट्टा खींचकर उसे मौत देने वाले शहवाज एवं फैसल के साथ पुलिस की मुठभेड़....

Update: 2023-09-17 08:37 GMT

अंबेडकर नगर। साइकिल पर सवार होकर स्कूल से घर लौट रही छात्रा का दुपट्टा खींचकर उसे मौत के मुंह में धकेलने वाले शहवाज एवं फैसल के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह एनकाउंटर उस समय हुआ जिस समय तीनों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान दोनों बदमाश पुलिस की राइफल छीन कर भागने लगे। आत्म समर्पण के लिए ललकारने पर दोनों ने पुलिस के ऊपर गन तान दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारकर पकड़ लिया है। पुलिस दोनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जा रही है।

अंबेडकर नगर में साइकिल पर सवार होकर घर लौट रही छात्र का दुपट्टा खींचकर उसे मौत के मुंह में धकेलने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर रविवार की सवेरे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस जिस समय तीनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में लेकर जा रही थी तो दोपहर तकरीबन धारा 12:00 बजे पुलिस ने किसी काम से रास्ते में अपनी गाड़ी रोक दी। जहां शहवाज एवं फैसल मौका देखते ही एक सिपाही की राइफल छीनकर पुलिस की गाड़ी से उतर कर भाग लिए। उनके साथ अरबाज भी था। लेकिन पुलिस के चिल्लाने पर वह दहशत के मारे रुक गया।

लेकिन गाड़ी से उतरकर भागे शहवाज एवं फैसल कुछ दूर आगे जाकर एक स्थान पर जाकर छिपा गए। पीछा कर रही पुलिस ने जब दोनों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और मौके से भागने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जब फायर किए तो दोनों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उल्लेखनीय है कि एनकाउंटर में लंगड़ा हुए दोनों युवकों ने बृहस्पतिवार को 12वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए उस समय दुपट्टा खींच लिया था, जब वह साइकिल पर सवार होकर घर लौट रही थी।

दोनों मनचलों द्वारा दुपट्टा खींचने से लड़की सड़क पर जा गिरी थी। इसी दौरान पीछे से आ रही गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर बीती रात तीनों को गिरफ्तार कर लिया था।

Full View

Tags:    

Similar News