पुलिस ने 750 करोड़ कैश से लदा ट्रक पकड़ा- बाद में मुरझाया चेहरा

पुलिस को हकीकत का पता चलने पर भारी भरकम नगदी से भरे ट्रक को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा।

Update: 2023-10-19 07:25 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते नकदी पकड़ने में लगी पुलिस छानबीन के दौरान 750 करोड रुपए के कैश लदे ट्रक के मिलने से भीतर तक गदगद हो गई। लेकिन बाद में इतनी बड़ी नगदी पकड़ने वाली पुलिस के चेहरे बुरी तरह से मुरझा गए। पुलिस को हकीकत का पता चलने पर भारी भरकम नगदी से भरे ट्रक को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा।

दरअसल तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस और चुनाव आयोग की टीम को राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के लिए लगाया गया है।

हैदराबाद की अपनी हालिया यात्रा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य चुनाव अधिकारियों से गोवा तथा अन्य स्थानों से हैदराबाद के रास्ते होने वाली तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राज्य पुलिस द्वारा अभी तक काम नगदी जप्त किए जाने से भी नाराज थे जिसके चलते चुनाव आयोग ने कई आईपीएस अधिकारियों के अलावा चार कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला भी कर दिया है।

चुनाव आयोग के इस सख्त रुख को देखते हुए चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते। बीती रात राजमार्ग पर चेकिंग कर रही पुलिस की टीम ने एक ट्रक को रोक लिया।

Full View

तेलंगाना पुलिस के नोडल अधिकारी संजय कुमार जैन तुरंत मौके पर पहुंचे। ट्रक के भीतर से 750 करोड़ रुपए की नगदी बरामद हुई इतनी भारी भरकम धनराशि बरामद होते देखकर पुलिस की बांछे खिल गई।

इतनी बड़ी धनराशि देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान थे। जिस समय चुनाव अधिकारी इस मामले में एक्शन लेने वाले थे, तभी सच्चाई उनके सामने आगे जिसके चलते उन्हें नगदी भरे इस ट्रक को मजबूरी के चलते छोड़ना पड़ा। क्योंकि जांच में पता चला कि 750 करोड रुपए की नगदी से भरा यह ट्रक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का था जो नगदी को केरल से हैदराबाद ले जा रहा था।

Tags:    

Similar News